businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेलभाई का आईपीओ 27 जुलाई को

Source : business.khaskhabar.com | July 26, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 salebhai to launch ipo on july 27 329206नई दिल्ली। सेलभाईडॉटकॉम की मालिक और ऑपरेटर कंपनी सेलभाई इंटरनेट लिमिटेड अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (आईपीओ) 27 जुलाई को लाएगी।

टाइम्स ऑफ इंडिया समर्थित कंपनी को ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस (डीपी) दाखिल करने पर बीएसई एसएमई की ओर से आईपीओ के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है और यह बीएसई लिमिटेड के एसएमई प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि बीएसई एसएमई की सैद्धांतिक मंजूरी 22 मई, 2018 को मिलने के बाद, अहमदाबाद स्थित यह स्टार्टअप शुरुआती चरण में सार्वजनिक माध्यम से पैसे जुटाने वाली पहली बी2सी ई-कॉमर्स कंपनी बन जाएगी।

बयान में कहा गया कि सेलभाई 22,59,600 इक्विटी शेयर जारी कर रही है, जो बाजार में कंपनी की इक्विटी की 26.58 फीसदी हिस्सेदारी पेश कर रही है। यह बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) एसएमई प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होगा। इस प्रस्ताव के जरिये कंपनी का लक्ष्य 23.73 करोड़ रुपये जुटाने का है।

कंपनी ने बताया कि आईपीओ के जरिये मिली राशि का इस्तेमाल कंपनी के विकास में किया जाएगा, जिसमें कस्टमर एक्विजिशन में वृद्धि, बेहतर आईटी प्लेटफॉर्म, प्रोडक्ट कैटेगरी के साथ-साथ और अधिक प्रामाणिक विक्रेताओं को जोडऩे के साथ ही ग्राहक अनुभव को आसान और बेहतरीन बनाना शामिल है।

सेलभाईडॉटकॉम के सह-संस्थापक विश्वभाई सिंह ने कहा, ‘‘सेलभाई इस समय अविस्मरणीय बदलाव के केंद्र में है। हमें गर्व है कि सेलभाई की टीम ने कड़ी मेहनत कर इस स्थिति तक कंपनी को पहुंचाया है और घर के स्वाद को याद करने वाले हजारों चेहरे पर मुस्कुराहट लाई है। हमें उम्मीद है कि हमारे प्रयासों को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी। हम इस अवसर पर हमारे ग्राहकों, मौजूदा निवेशकों और अद्भुत टीम के आभारी हैं।’’
(आईएएनएस)

[@ जीरा के लाभ क्या जानते हैं आप! ]


[@ दरवाजे तोड़ने वाले दया शेट्टी के पास है यह दमदार बाइक]


[@ इस पेड से निकल रहा है खून, जानिए पूरी कहानी]