businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रूस को मिले 7.5 अरब डॉलर के शस्त्र आपूर्ति ठेके

Source : business.khaskhabar.com | Nov 06, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 russia bags 7.5 billion dollar contracts for arms supplyमॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि वर्ष 2014 के शुरूआत से लेकर अबतक रूस विदेशी ग्राहकों से कम से कम 7.5 अरब डॉलर के हथियारों का ठेका हासिल करने में कामयाब रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुतिन के हवाले से कहा, इस वर्ष रूस के हथियार उत्पादकों ने 7.5 अरब डॉलर के हथियारों के निर्यात ठेके पर हस्ताक्षर किए हैं।

परिणाम स्वरूप रूस को मिला कुल ठेका 50 अरब अमेरिकी डॉलर का हो गया है। समाचार एजेंसी तास ने पुतिन के हवाले से कहा, विदेशी ग्राहकों को 10 अरब डॉलर के रूसी सैन्य साजोसामान मिल चुके हैं। ये वर्ष 2014 में आपूर्ति की जाने वाले कुल ठेके का 70 फीसदी है।

पुतिन ने कहा कि हथियार प्राप्त करने वाले देशों के साथ रूस ने दीर्घकालीन संबंध विकसित किए हैं और उन संबंधों को और मजबूत किया जाएगा।