businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी

Source : business.khaskhabar.com | May 03, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 rupee weakness against dollar 381326नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपये में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में हल्की कमजोरी रही। पिछले सत्र के मुकाबले करीब छह पैसे की कमजोरी के साथ देसी मुद्रा का भाव 69.41 रुपये प्रति डॉलर बना हुआ था जबकि इससे पहले रुपया 69.39 पर खुला था।

 पिछले कारोबारी सत्र में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और सोने के दाम में आई भारी गिरावट के चलते रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ है। जाहिर है कि तेल और सोने के आयात के लिए भारत को डॉलर की काफी जरूरत होती है ऐसे में बुलियन और कच्चे तेल के दाम में नरमी से डॉलर की मांग कम होती है जिससे देसी मुद्रा को सपोर्ट मिलता है।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों को स्थिर रखने के फैसले के बाद डॉलर में मजबूती आई है जिसके चलते दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर  की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स में बीते दो सत्रों से बढ़त दर्ज की गई। हालांकि, डॉलर इंडेक्स में फिर ठहराव आ गया है। डॉलर इंडेक्स शुक्रवार को पिछले सत्र के 0.02 फीसदी फिसल कर 97.57 पर बना हुआ था।

(आईएएनएस)

[@ ये ऎप बताएगा क्यों रो रहा है आपका बच्चा]


[@ इस शो से छोटे पर्दे पर वापसी कर रही है अभिनेत्री साक्षी तंवर]


[@ आइये जानते हैं जैकलिन के बारे में कुछ खास]