businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रुपया डॉलर के मुकाबले 19 महीने के निचले स्तर पर

Source : business.khaskhabar.com | Jun 28, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 rupee touches 19 month low ends at 6861 per dollar 323530मुंबई। डॉलर के मुकाबले रुपये में बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रहा। भारतीय मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 19 महीने के निचले स्तर पर 68.70 रुपये प्रति डॉलर तक लुढक़ा।

रुपये में गिरावट कच्चे तेल के दाम में इजाफा और डॉलर में लगातार जारी मजबूती के कारण दर्ज की गई। रुपये में गिरावट में विश्व व्यापार जंग का भी असर देखा जा रहा है।

रुपया पिछले सत्र के 68.25 के मुकाबले 36 पैसे फिसलकर बुधवार को 68.61 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, ‘‘भारतीय मुद्रा में गिरावट तेल की कीमतों में तेजी और और विश्व व्यापार जंग के अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों की विकवाली के कारण आई है।’’

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि रुपये में 70 के स्तर तक गिरावट आ सकती है।
(आईएएनएस)

[@ इन मंत्रों का करें जाप, पढ़ाई में मिलेगी शर्तिया सफलता]


[@ सूरज की किरणें देती हैं चमत्कारी लाभ]


[@ सही समय पर दिखाने से एडी की बढ़ी हड्डी की सर्जरी से बच सकते है]