businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डॉलर के मुकाबले रुपया 61 पैसे फिसला

Source : business.khaskhabar.com | Mar 12, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 rupee slipped 61 paise against dollar 433587नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 61 पैसे फिसलकर 74.25 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। कोरोनावायरस का प्रकोप दुनियाभर में गहराने के कारण वैश्विक बाजार पर मंदी की आशंकाओं से देसी करेंसी में कमजोरी आई है।

रुपया बीते सत्र में मजबूती के साथ 73.64 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, लेकिन वैश्विक बाजार से मिले संकेतों और कोरोनावायरस को लेकर घरेलू बाजार में घबराहट के कारण रुपये में फिर कमजोरी आई है।

एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता की माने तो देसी करेंसी पर फिलहाल दबाव बना हुआ है और इसमें फिर रिकॉर्ड निचला स्तर देखने को मिल सकता है। बता दें कि 11 अक्टूबर 2018 को रुपया डॉलर के मुकाबले 74.47 रुपये प्रति डॉलर तक फिसला था जोकि हाजिर में देसी करेंसी का रिकॉर्ड निचला स्तर है। (आईएएनएस)

[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]


[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]


[@ खुलासा! जेनिफर बचपन में चुराती थी पैसे और...]