businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डॉलर के मुकाबले रुपये में आई मजबूती

Source : business.khaskhabar.com | Feb 21, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rupee recovers against dollar 370028नई दिल्ली।डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को पिछले सत्र से चार पैसे की मजबूती के साथ 71.07 पर खुला लेकिन बाद में और बढ़त के साथ 71.02 पर बना हुआ था। पिछले सत्र में रुपया 23 पैसे की मजबूती के साथ 71.11 पर बंद हुआ था। उधर, फेड की पिछली बैठक का ब्योरा आने के बाद दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती आई है।

मुद्रा बाजार विश्लेषक बताते हैं कि निर्यातकों की तरफ से विदेशी बैंकों द्वारा डॉलर में बिकवाली आने से रुपये को पिछले सत्र में मजबूती मिली। वहीं, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सरकार को अंतरिम लाभांश सुपुर्द करनके के फैसले से भी रुपये को मजबूती मिली है।

विश्लेषक के अनुसार, गुरुवार को दैनिक कारोबार के दौरान डॉलर रुपये के मुकाबले 70.97-71.51 के बीच रह सकता है। उधर, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचकांक डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र से महज 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 96.33 पर बना हुआ था। अमेरिकी केंद्रीय बैंक की पिछली बैठक का ब्योरा आने के बाद डॉलर में मजबूती देखी जा रही है क्योंकि इसमें आगे ब्याज दर में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है।

(आईएएनएस)

[@ BP, ब्लडशुगर हो काबू में तो नहीं सताएगा यह रोग]


[@ TV पर आने से पहले मनोरंजन के लिए फिल्में देखती थीं रीना, लेकिन...]


[@ मां-बाप ने स्कूल नहीं भेजा तो बच्चों ने बुलाई पुलिस.... ]