businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डॉलर के मुकाबले रुपये में आई मजबूती

Source : business.khaskhabar.com | Jan 31, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 rupee recovers against dollar 366285नई दिल्ली। देसी करेंसी रुपये में डॉलर के मुकाबले मजबूती देखी जा रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 17 पैसे की बढ़त के साथ 70.95 पर खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में 70.92 पर बना हुआ था।

उधर, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने के फैसले के बाद दुनिया की कुछ प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी बढ़ गई जिससे डॉलर इंडेक्स तकरीबन तीन सप्ताह के निचले स्तर तक फिसल गया। डॉलर इंडेक्स यूरो, पौंड समेत दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचकांक है।

डॉलर इंडेक्स 94.98 पर बना हुआ था, जबकि कारोबार के दौरान 94.93 तक फिसला। इससे पहले डॉलर इंडेक्स 11 जनवरी को 94.78 तक फिसला था। यूरो 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 1.1501 डॉलर पर बना हुआ था। हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी से रुपये पर दबाव आ सकता है। उधर, बाजार की नजर आगामी बजट पर है।
(आईएएनएस)

[@ 35 साल की मैरी कॉम ने अब तक हासिल की ये उपलब्धियाँ....]


[@ ‘ये है मोहब्बतें’ फेम रुचिका राजपूत को एक्टिंग के बाद है इससे लगाव]


[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]