businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डॉलर के मुकाबले 14 पैसे की बढ़त के साथ खुला रुपया

Source : business.khaskhabar.com | Oct 01, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 rupee opens 14 paise up against dollar 406577नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले सत्र में कच्चे तेल के दाम में आई भारी गिरावट के बाद मंगलवार को रुपये में फिर मजबूती आई। डॉलर के मुकाबले रुपये 14 पैसे की बढ़त के साथ 70.73 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मजबूत होने से पिछले सत्र में रुपया 31 पैसे की कमजोरी के साथ 70.87 पर बंद हुआ था। डॉलर में मजबूती मंगलवार को भी बनी हुई थी। यूरो, पाउंड समेत दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती आने से डॉलर इंडेक्स 99 के उपर बना हुआ था।

करेंसी बाजार विश्लेषकों के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर में मजबूती आने से रुपये पर दबाव बना रहेगा, लेकिन घरेलू और विदेशी शेयर बाजार में तेजी आने से रुपये को सपोर्ट मिलेगा।

कार्वी कॉमट्रेड के सीईओ रमेश वरखेडकर के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में पिछले सत्र में आई गिरावट से रुपये को सपोर्ट मिला है।

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स 12 फीसदी की तेजी के साथ 99.14 पर बना हुआ था। (आईएएनएस)

[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]


[@ ‘इसके बाद मेरी तबीयत बिगड़ गई, मेरे पेट में कुछ होने लगा’]


[@ अब इसमें हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे राजकुमार राव ]