businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार 70.81 के स्तर पर

Source : business.khaskhabar.com | Aug 30, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rupee hits fresh record low of 7081 337596मुंबई। भारतीय रुपया गुरुवार सुबह के कारोबारी सत्र के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। एक अमेरिकी डॉलर की कीमत 70.81 रुपये पर पहुंच गई।

सुबह के सत्र के दौरान करीब 10:00 बजे भारतीय रुपया 70.68 पर पहुंच गया था। इसके बाद यह एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 70.81 के स्तर पर पहुंच गया।

इंटरबैंक विदेशी विनिमय बाजार सुबह एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 70.58 रुपये के साथ खुला। लेकिन यह जल्द ही दबाव के चलते 70.65 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया।

विश्लेषकों के मुताबिक, विदेशी निधि के लगातार निकलने, वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों के अस्थिर होने से भारतीय रुपया नए निचले स्तर पर पहुंचा है।

आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स के शोध विश्लेषक ऋषभ मारू ने आईएएनएस से कहा, ‘‘आयातकों के महीने के अंत में अमेरिकी डॉलर की मांग व कच्चे तेल की कीमतों की वजह से रुपये की कीमत गिरी है।’’
(आईएएनएस)

[@ ये एक्ट्रेस है दुनिया की सबसे परफेक्ट फिगर वाली महिला!]


[@ यहां रहते हैं जिंदा भूत, इनके छूने से हो जाती है इंसान की मौत!]


[@ वीडियो : पक्का पहले नहीं देखी होगी यह ‘हाईटेक चोरी’]