businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रूपया 5 माह के न्यून स्तर पर,सेंसेक्स 243 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Aug 06, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rupee at lowest level in 5 months, sensex down by 243 pointsमुंबई। भारत के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई वहीं विदेशी बैंकों द्वारा डॉलर की खरीददारी बढाने और देश के शेयर बाजारों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा की गई मुनाफा वसूली के कारण बुधवार को देश की मुद्रा रूपया डॉलर के मुकाबले पिछले पांच महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया। रूपया प्रति डॉलर 61.42 रूपये के निचले स्तर पर पहुंच गया जो मंगलवार को प्रति डॉलर 60.85 रूपये पर बंद हुआ था। बुधवार को देश के शेयर बाजारों के एक प्रमुख सूचकांक में करीब एक फीसदी की गिरावट आई और त्यौहारी मौसम से पहले सोने की मांग बढने से सोने का मूल्य प्रति 10 ग्राम के लिए 110 रूपये बढकर 28,500 रूपये हो गया।

विश्लेषकों के मुताबिक शेयर बाजारों से विदेशी निवेशकों द्वारा बडे पैमाने पर की गई बिकवाली और बैंकों तथा निर्यातकों द्वारा अमेरिकी मुद्रा की लिवाली के कारण रूपये में गिरावट आई। कोटक सिक्योरिटीज की मुद्रा विश्लेषक अनिंद्य बनर्जी ने कहा,आज की गतिविधि अंतरराष्ट्रीय आर्थिक और भू-राजनीतिक स्थिति से प्रभावित थी। उन्होंने कहा,आगे ब्याज दर पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व का फैसला और फेड की बांड खरीदारी कार्यक्रम में कटौती का उभरते बाजारों पर क्या असर होता है, यह अभी देखना है। नेशनल सिक्युरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के आंकडों के मुताबिक मंगलवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कुल 11.291 करोड डॉलर (688.97 करोड रूपये) की बिकवाली की थी। अगस्त महीने में अब तक एफपीआई ने देश के शेयर बाजारों में करीब एक अरब डॉलर की बिकवाली कर दी है। दक्षिण कोरिया की मुद्रा वॉन, मलेशिया की मुद्रा रिंगिट, इंडोनेशिया की मुद्रा रूपिया और फीलीपींस की मुद्रा पेसो में भी बुधवार को गिरावट देखी गई। जापान के येन और थाईलैंड के भाट में हालांकि मामूली तेजी रही।

 सेंसेक्स में 243 अंकों की गिरावट...

 भारत के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 242.74 अंकों की गिरावट के साथ 25,665.27 पर और निफ्टी 74.50 अंकों की गिरावट के साथ 7,672.05 पर बंद हुआ।सुबह सेंसेक्स 15.46 अंकों की गिरावट के साथ 25,892.55 पर खुला और 242.74 अंकों यानी 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 25,665.27 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,901.68 के ऊपरी और 25,621.85 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी 20.40 अंकों की गिरावट के साथ 7,726.15 पर खुला और 74.50 अंकों यानी 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 7,672.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,740.95 के ऊपरी और 7,658.95 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 71.30 अंकों की गिरावट के साथ 9,201.24 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 14.99 अंकों की गिरावट के साथ 10,096.28 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से दो सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (0.67 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.10 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई। बीएसई के धातु (1.90 फीसदी), बैंकिंग (1.82 फीसदी), रियल्टी (1.25 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.24 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.79 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही।