businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अप्रैल-नवंबर में 12,766 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी गई

Source : business.khaskhabar.com | Dec 19, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rs 12766 cr gst evasion detected in april november 357710नई दिल्ली। चालू वित्तवर्ष के पहले आठ महीनों में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) चोरी के कुल 3,196 मामले पकड़े गए हैं, जिसमें 12,766 करोड़ रुपये की चोरी की जा रही थी। वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि इसके अलावा इस साल की अप्रैल से नवंबर की अवधि में 7,900 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की गई।

मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, "वित्त वर्ष 2018-19 में (अप्रैल से नवंबर के दौरान) संदिग्ध जीएसटी चोरी के 3,196 मामले पकड़े गए हैं, जोकि कुल 12,766.85 करोड़ रुपये की रकम है। इसी अवधि में कुल 7,909.96 करोड़ रुपये की वसूली की गई है।

मंत्रालय ने कहा कि सरकार द्वारा जीएसटी चोरी रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों में इंटेलीजेंस आधारित प्रवर्तन, ईवे बिल स्क्वाड, डेटा का व्यवस्थित विश्लेषण और महानिदेशालय (एनालिटिक्सि और जोखिम प्रबंधन) की स्थापना शामिल है।

[@ एक ही राशि के जीवन साथी होते है ऐसे, जानिए, रिश्ता बनेगा तो होगा कैसा]


[@ एक बाल के ब्रश से बना डाले कई रिकॉर्ड, अब यह है ख्वाहिश]


[@ करियर को लेकर असमंजस में हैं तो पढ़े हमारा ये लेख....]