businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरइंफ्रा की रेटिंग बढ़ी, मुंबई बिजली कारोबार की बिक्री से कर्ज घटा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 04, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rinfra ratings rise as mumbai power business sale cuts debt 338618मुंबई। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (आरइंफ्रा) की रेटिंग में मुंबई के बिजली कारोबार की बिक्री से मिली रकम का इस्तेमाल कर्ज को चुकाने में करने से सुधार हुआ है। कंपनी ने सोमवार को यह घोषणा की।

आरइंफ्रा ने एक बयान में कहा कि क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ब्रिकवर्क रेटिंग्स (बीडब्ल्यूआर) ने कंपनी के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के लिए अपनी ‘डी’ रेटिंग वापस ले ली है, जो कुल 468.70 करोड़ रुपये की है।

बयान में कहा गया, ‘‘बीडब्ल्यूआर ने रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की 418.70 करोड़ रुपये की एनसीडी की डी रेटिंग तथा 50 करोड़ रुपये की एनसीडी की सी रेटिंग को वापस ले ली है, क्योंकि कंपनी ने अपने एकीकृत मुंबई वितरण कारोबार को अडानी ट्रांसमिशन को बेचने से मिली रकम का इस्तेमाल एनसीडीज के पुनर्भुगतान में किया।’’

बयान में कहा गया कि इस बिक्री से मिली समूची रकम का भुगतान कर्जों को चुकाने में किया गया, जिसमें इन एनसीडीज का भुगतान भी शामिल है।

आरइंफ्रा ने पिछले हफ्ते कहा था कि उसने मुंबई के एकीकृत वितरण कारोबार को अडानी ट्रांसमिशन (एटीएल) को 18,800 करोड़ रुपये में बेचने का सौदा पूरा कर लिया है। इससे मिली रकम से कंपनी ने अपना एक-तिहाई कर्ज एक बार में चुका दिया है, जो 22,000 करोड़ रुपये से घटकर 7,500 करोड़ रुपये रह गया है।
(आईएएनएस)

[@ ऐसी लडकियां जॉब के लिए जल्दी होती है सेलेक्ट]


[@ दिमाग को रखना है जवां तो करें ये काम]


[@ बुरी आदतें ले आती हैं दिल का दौरा, यह फार्मूला रखें याद ]