businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस इंडस्ट्रीज को मिलेगा पर्सनल डेटा कानून का फायदा : मेरिल लिंच

Source : business.khaskhabar.com | Mar 28, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ril to gain from personal data laws merrill lynch 375789नई दिल्ली। व्यक्तिगत डेटा सुरक्षा (पीडीपी) विधेयक संबंधी भारत की नई नीतियों से रिलायंस इंडस्ट्रीज को एक से लेकर 2.5 अरब डॉलर तक का राजस्व मिलेगा, जबकि फेसबुक, अमेजन, गूगल और वालमार्ट जैसी कंपनियों के लिए इसके नकारात्मक निहितार्थ हैं। यह बात मेरिल लिंच ने एक रिपोर्ट में कही।

रिपोर्ट के अनुसार, पीडीपी विधेयक को लेकर विदेशी इंटरनेट कंपनियों के लिए नया कानून या नीतियां तथा विदेशी इंटरनेट कंपनियों पर दिशानिर्देश और मसौदा ई-कॉमर्स नीति से फेसबुक, अमेजन, गूगल और वालमार्ट समेत अमेरिकी कंपनियों का भारत के साथ व्यापार अच्छा नहीं रहेगा।

मेरिल लिंच ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा, ‘‘निजता कानून के नए दिशानिर्देश स्पष्ट होने पर हमारा मानना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज डिजिटल विज्ञापन (वर्तमान में कोई राजस्व अर्जित नहीं कर रही है, क्योंकि कानून स्पष्ट नहीं है।) से राजस्व पैदा करके लाभार्थी बन सकती है। रिलायंस को एक अरब से लेकर 2.5 अरब तक के राजस्व का अवसर मिल सकता है।’’

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में अधिकांश सोशल मीडिया मंचों के 20-30 करोड़ सक्रिय यूजर हैं, जोकि विश्व का 13-14 फीसदी है और सोशल मीडिया मंचों पर इन कंपनियों के बढ़ते प्रभाव के कारण सरकार कुछ नियंत्रण व संतुलन बनाना चाहती है, क्योंकि वह चुनाव पर ध्यान दे रही है।

(आईएएनएस)

[@ ‘इसके बाद मेरी तबीयत बिगड़ गई, मेरे पेट में कुछ होने लगा’]


[@ BP, ब्लडशुगर हो काबू में तो नहीं सताएगा यह रोग]


[@ पिता ही निकला बेटी का कातिल, बदनामी के डर से...]