businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

RIL ने 53125 करोड़ के राइट्स इश्यू की रिकार्ड तिथि 14 मई तय की

Source : business.khaskhabar.com | May 11, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ril sets may 14 as record date for rs 53125 cr rights issue 440550मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने 14 मई को 53,125 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू के लिए 'रिकॉर्ड तिथि' के रूप में निर्धारित किया है। कंपनी ने शनिवार शाम को एक नियामक फाइलिंग में कहा, "कंपनी के निदेशक मंडल द्वारा गठित राइट्स इश्यू कमेटी की आज (शनिवार को) आयोजित बैठक में राइट्स एंटाइटेलमेंट प्राप्त करने के हकदार इक्विटी शेयरधारकों के निर्धारण के उद्देश्य से 14 मई 'रिकॉर्ड तिथि' के रूप में तय की गई है।"

बताया गया है कि राइट्स इश्यू जारी करने और बंद करने के के बारे में अलग से सूचित किया जाएगा।

आरआईएल बोर्ड ने 30 अप्रैल को 1,257 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 53,125 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू को मंजूरी दी थी। पात्र शेयरधारकों द्वारा रिकॉर्ड तिथि के अनुसार, प्रत्येक 15 इक्विटी शेयरों के लिए अधिकार पात्रता अनुपात एक इक्विटी शेयर होगा।

आरआईएल तीन दशकों बाद राइट इश्यू लेकर आ रही है। इस इश्यू को आंशिक रूप से भुगतान किए गए शेयरों के रूप में संरचित किया जाएगा और यह शेयरधारकों को समय के साथ अपने निवेश पर परिव्यय चरणबद्ध करने में सक्षम करेगा। (आईएएनएस)

[@ चेज मास्टर के रूप में उभरे कोहली, रिकार्ड बुक में लिखा नए सिरे से अध्याय]


[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]


[@ जेनिफर बोली, बुरा सपना था हाईस्कूल]