businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरआईएल का मुनाफा 4.47 फीसदी बढक़र 9,459 करोड़ रुपये

Source : business.khaskhabar.com | July 28, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ril q1 net at rs 9459 cr up 447 percent on robust petchem growth 329800मुंबई। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने जून में समाप्त हुई तिमाही में मुनाफे में 4.47 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जोकि 9,459 करोड़ रुपये रही। इसमें कंपनी के पेट्रोकेमिकल कारोबार की मजबूती का प्रमुख योगदान रहा।

यहां जारी एक बयान में ऊर्जा क्षेत्र की औद्योगिक समूह ने कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसने 9,108 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

आरआईएल ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका परिचालन राजस्व 56.5 फीसदी बढक़र 1,41,699 करोड़ रुपये रहा, जोकि वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में 90,537 करोड़ रुपये थी।

बयान में कहा गया, ‘‘राजस्व में वृद्धि का प्रमुख कारण कंपनी के पेट्रोरसायन कारोबार में साल-दर-साल आधार पर 49 फीसदी की बढ़ोतरी है। इसमें कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का प्रमुख योगदान है।’’

कंपनी का परिचालन मुनाफा समीक्षाधीन अवधि में 64.6 फीसदी बढक़र 20,661 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 12,554 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की रिफाइनिंग और मार्केटिंग कारोबार में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 42.9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है, जोकि 95,646 करोड़ रुपये रही।

आरआईएल के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने एक बयान में कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही के नतीजे पेट्रोरसायन कारोबार में किए गए हमारे निवेश को बल प्रदान करते हैं। हमारे पेट्रोरसायन कारोबार ने रिकार्ड एबिट्डा (कर, वेतन कटौती से पहली का मुनाफा) उत्पन्न किया है। वहीं, पोलेस्टर चेन मार्जिन की बिक्री के साथ ही मार्जिन में भी बढ़ोतरी हुई है।’’
(आईएएनएस)

[@ ...जब सेल्फी लेते वक्त लडक़ी को दिखा ऐसा नजारा, उड़े होश]


[@ ये तीन चीजें करती हैं मां लक्ष्मी को आने को विवश]


[@ ये कैसे होनहार! कॉपी देखें तो हंसेंगे]