businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरबीआई ने अल्पकालिक उधार दरों को बरकरार रखा

Source : business.khaskhabar.com | Feb 06, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 retaining stand rbi maintains rates accommodative stance 467818मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को वृद्धि-उन्मुख समायोजन (ग्रोथ ओरिएंटेड एडजस्टेबल) रुख के साथ-साथ अपनी प्रमुख अल्पकालिक उधार दरों को बरकरार रखा। आरबीआई ने शुक्रवार को अपनी नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया और अपने रुख को नरम रखा है।

तदनुसार, केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने वाणिज्यिक बैंकों के लिए रेपो दर या अल्पकालिक उधार दर को 4 प्रतिशत पर बरकरार रखा है।

इसी तरह रिवर्स रेपो दर भी 3.35 प्रतिशत बनी हुई है। इसके साथ ही सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) दर और बैंक दर 4.25 प्रतिशत पर है, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

बाजार को व्यापक रूप से पहले से उम्मीद थी कि आरबीआई नीतिगत दरों में बदलाव नहीं करेगा। (आईएएनएस)

[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]


[@ बाली उम्र से ही काइली को था ये शौक]


[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]