businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस करेगी ओडिशा में 3,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Nov 13, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance to invest additional rs 3000 cr in odisha 351146भुवनेश्वर। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने सोमवार को कहा कि उनके समूह ने पिछले कुछ सालों में ओडिशा में 6,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है और अब कंपनी राज्य में अतिरिक्त 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

उन्होंने यहां मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव में कहा, ‘‘आज, रिलायंस पिछले कुछ सालों में राज्य के सबसे बड़े निवशकों में से एक है। रिलायंस ने राज्य में पहले ही 6,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है, और आज मैं ओडिशा में नए कारोबारों में अतिरिक्त 3,000 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताता हूं।’’

अतिरिक्त निवेश अगले तीन सालों में किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा ज्यादातर निवेश जियो नेटवर्क बनाने में हुआ है। रिलायंस के लिए जियो एक और कारोबार नहीं है, बल्कि यह भारत के बदलाव का और ओडिशा के बदलाव का मिशन है। हमने राज्य में 30,000 से ज्यादा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा किया है।’’

अंबानी ने कहा, ‘‘जियो गीगाफाइबर के साथ हम फाइबर-टू-द-होम के द्वारा फिक्स ब्रॉडबैंड को बढ़ावा देंगे। हमारा लक्ष्य भारत को फिक्स ब्रॉडबैंड के मामले में अगले तीन सालों में 135वें नंबर से शीर्ष 3 में शामिल करना है।’’ (आईएएनएस)

[@ जब जीवन को निराशा घेर ले, करें ये उपाय, नहीं रहेगी कोई कमी ]


[@ कर्ज मुक्ति के लिए प्रतिदिन करें ये उपाय, चमक जाएंगी किस्मत]


[@ आसानी से पता कर सकते हैं किसने चेक किया आपका फेसबुक प्रोफाइल]