businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलांयस जियो फीचर फोन बाजार में सबसे आगे : IDC

Source : business.khaskhabar.com | Aug 14, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 reliance jio leads india feature phone market in q2 2018 idc 333899नई दिल्ली। दूरसंचार सेवा प्रदाता और जियो फोन्स के साथ 4जी फीचर फोन के खंड की मुख्य चालक रिलायंस जियो देश के सकल फीचर बाजार की लगातार शीर्ष बिक्रेता बनी हुई है।

अंतर्राष्ट्रीय डेटा कॉर्पोरेशन (आईडीसी) की ‘क्वाटरली मोबाइल फोन ट्रैकर’ रिपोर्ट में सोमवार को कहा गया है कि फीचर फोन बाजार में साल 2018 की दूसरी तिमाही में उछाल दर्ज की गई और कुल 4.4 करोड़ फीचर फोन्स की बिक्री हुई, जो कि पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 29 फीसदी की बढ़ोतरी है।

आईडीसी ने बताया कि हालांकि समीक्षाधीन तिमाही में 4जी फीचर फोन बाजार में बिक्री इसकी पिछली तिमाही की तुलना में 10 फीसदी कम रही और कुल 1.9 करोड़ 4जी फीचर फोन की बिक्री हुई।

रिलायंस जियो ने हाल में अपनी फीचर फोन की बिक्री में और तेजी लाने के लिए ‘मॉनसून हंगामा’ ऑफर लांच किया है, जिसके तहत एक्सचेंज ऑफर के साथ ही वाट्स एप, यूट्यूब भी जियो फोन पर दे रही है।

वहीं, 2 जी फीचर फोन की बिक्री में गिरावट जारी है और इसका निर्माण करनेवाली स्थानीय कंपनियां कठिनाई में है, क्योंकि रिलायंस जियो द्वारा इस खंड में 4जी फीचर फोन को आक्रामक तरीके से बढ़ावा दिया जा रहा है।

(आईएएनएस)

[@ ऐसे रुद्राक्ष धारण करने से बदल जाएगी आपकी तकदीर ]


[@ कुछ इस तरह इंटरनेशनल मार्केट में बनाए करियर]


[@ ...तो इसलिए रोजाना शेव करती है यह हसीना!]