businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हैप्टिक को 200 करोड़ रुपये में खरीद रही रिलायंस जियो : रपट

Source : business.khaskhabar.com | Mar 30, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 reliance jio acquiring haptik for rs 200 cr report 376098नई दिल्ली। रिलायंस जियो के संबंध में बताया जा रहा है कि वह वार्तालाप संबंधी दुनिया के सबसे बड़े आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) मंचों में शुमार मुंबई स्थित हैप्टिक को 2,00 करोड़ रुपये में खरीदने जा रही है।

इंक42 डॉट काम की गुरुवार की रपट में दावा किया गया है कि हस्तांतरण इसी सप्ताह पूरा हो सकता है।

कंपनी के दस्तावेज का हवाला देते हुए रपट में दावा किया गया है कि रिलायंस जियो सेवा लिमिटेड और हैप्टिक के संस्थापक आकृत वैश व स्वपन राजदेव ने कारोबार हस्तांतरण करार पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस संबंध में संपर्क करने पर हैप्टिक ने रपट पर आधिकारिक प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। वहीं, रिलायंस जियो के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी बाजार की कयासबाजी पर टिप्पणी नहीं करती है।

उद्योग के सूत्रों ने हालांकि बताया कि करार अभी पूरा नहीं हुआ है।

अगर यह खबर सच निकलती है तो जियो अपने वृहत प्रसार के साथ स्मार्ट होम स्पीकर्स और अन्य इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) से जुड़े डिवाइस के माध्यम से अमेजन, एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट को तेजी से विकास कर रहे भारतीय बाजार में चुनौती देने में मजबूत स्थिति में होगी।
(आईएएनएस)

[@ क्या होता है पितृदोष व मातृदोष]


[@ अदिति बोलीं, ज्यादातर लोग सोचते हैं कि 30 मिनट...]


[@ लेडी गागा को लोग पहचान नहीं पाए]