businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस इंफ्रा ने मुबंई मेट्रो का अनुबंध रद्द किया

Source : business.khaskhabar.com | Nov 13, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance infra cancels mumbai metro line 2 contractमुंबई। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने गुरूवार को कहा कि उसने मुंबई मेट्रो लाइन-2 परियोजना के लिए 12,000 करोड रूपये के अनुबंध को रद्द कर दिया है। इसके पीछे उसने महाराष्ट्र सरकार द्वारा अपने दायित्वों को पूरा न करने का कारण दिया है। कंपनी ने 160 करोड रूपये की बैंक गारंटी की वापसी की भी मांग की है। रिलायंस इंफ्रा ने एक बयान में कहा कि उत्तरी मुंबई के चारकोप से पश्चिम में बांद्रा और पूर्व में मानखुर्द को जोडने वाली इस परियोजना के लिए रियायत समझौते के तहत सूचीबद्ध विभिन्न दायित्वों को राज्य सरकार द्वारा पूरा नहीं किया गया है। कंपनी ने कहा,महाराष्ट्र सरकार और रियायतग्राही के बीच अनुबंध खत्म करने के लिए किसी भी पक्ष को बिना किसी कीमत और दावे पर सहमति बन गई है। इस साल की दूसरी तिमाही के आंकडे जारी करते समय रिलायंस इंफ्रा ने बुधवार को कहा कि उसका कुल मुनाफा 13 फीसदी बढकर 431 करोड रूपये पहुंच गया है,लेकिन साथ ही मुंबई रेल परियोजना में उसे 57 करोड रूपये का घाटा हुआ।