businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने तुर्की कंपनी किवांक से किया समझौता

Source : business.khaskhabar.com | July 09, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance industries joins hands with turkey kivanc tekstil 392552नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने सोमवार को कहा कि उसने फैब्रिक आर-एलेना ग्रीन गोल्ड बनाने और उसका व्यापार करने के लिए तुर्की की कपड़ा कंपनी किवांक टेकस्टिल के साथ समझौता किया है।

किवांक कपड़ा तैयार करने और उसका व्यापार करने के अलावा तुर्की में स्पिनरों, धागा विनिर्माताओं और बुनकरों के लिए रेक्रॉन ग्रीन गोल्ड फाइबर का विशेष वितरक होगा।

किवांक सालाना 1.8 करोड़ मीटर ब्लेंडेड फैब्रिक का उत्पादन करता है। इसमें पालिएस्टर, कॉटन, विस्कोस, लिनेन, टेंसिल, मोडल और वुल शामिल है। पुरुष और महिलाओं के लिए फॉर्मल और केजुएल एपेरल बनाने वाला यह अग्रणी ग्लोबल ब्रांड है।
(आईएएनएस)

[@ दीपिका, आलिया, कैटरीना की फिटनेस ट्रेनर को यह पसंद नहीं]


[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]


[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]