businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गैस उत्पादन: रिलायंस पर अब तक 2.376 अरब डॉलर जुर्माना

Source : business.khaskhabar.com | July 14, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance fined 2.376 billion dollars till now for less production of gasनई दिल्ली। केंद्रसरकार ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर 57.9 करो़ड डॉलर का अतिरिक्त जुर्माना लगाया है। कंपनी द्वारा अपने केजी-डी6 ब्लाक से लक्ष्य से कम प्राकृतिक गैस उत्पादन मामले में यह जुर्माना लगाया गया है। पेट्रोलियम मंत्री धमेंüद प्रधान ने सोमवार को लोकसभा को यह जानकारी दी।

 इस तरह 1 अप्रैल, 2010 से चार वित्त वषोंü में लक्ष्य से कम उत्पादन के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज पर लगाया गया जुर्माना 2.376 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। यह जुर्माना परियोजना के विकास खर्च को गैस की ब्रिकी के जरिए निकालने की अनुमति नहीं देने के रूप में लगाया गया है।

 उत्पादन भागीदारी करार (पीएससी) के तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज और उसकी भागीदार बीपी पीएलसी व निको रिसोर्सेज को गैस की बिक्री की आय से सभी पूंजी व परिचालन खर्चे निकालकर जो लाभ होता है उसमें सरकार के साथ भागीदारी करनी होती है। प्रधान ने कहा कि कंपनी के खिलाफ वसूली पर पाबंदी से 2010-11 से 2013-14 के दौरान इस परियोजना के लाभ में सरकार का हिस्सा 19.5 करोड डालर बढ जाएगा। लोकसभा में एक लिखित सवाल के जवाब में प्रधान ने कहा कि पूर्वी अपतटीय केजी-डी6 ब्लाक के धीरूभाई 1 व 3 गैस क्षेत्रों से उत्पादन 8 करोड घनमीटर प्रतिदिन रहना चाहिए था। लेकिन 2011-12 में वास्तविक उत्पादन सिर्फ 3.53 करोड घनमीटर प्रतिदिन, 2012-13 में 2.08 करो़ड घनमीटर प्रतिदिन व 2013-14 में 97.7 लाख घनमीटर प्रतिदिन रहा। इस साल उत्पादन अभी 80.5 लाख घनमीटर प्रतिदिन है।