businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस कैपिटल वित्तवर्ष 2019-20 में घटाएगी 12,000 करोड़ रुपये का कर्ज

Source : business.khaskhabar.com | Sep 14, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance capital to reduce debt of rs 12000 crore in fy 2019 20 403608मुंबई। वित्तीय सेवा प्रदान करनेवाली कंपनी रिलायंस कैपिटल को चालू वित्तवर्ष में परिसंपत्ति मुद्रीकरण कार्यक्रम के जरिए कर्ज के स्तर को कम से 12,000 करोड़ रुपये घटाने की उम्मीद है। कंपनी को हाल में ही रिलायंस निप्पन लाइफ एस्सेट मैनेजमेंट लि. (आरएनएएम) की 6.31 फीसदी हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए बेचने को अपने निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।

संस्थागत और खुदरा निवेशकों ने बेस ऑफर साइज का 260 फीसदी से अधिक बोली लगाई।

रिलायंस कैपिटल ने आरएनएएम में अपनी 17.06 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 2,480 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "आरएनएएम की मुद्रीकरण प्रक्रिया के तहत ऑफर फॉर सेल और लेन-देन के लिए 6,000 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे, जिसका उपयोग कंपनी पर जापान की निप्पन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का बकाया कर्ज का बोझ कम करने में किया जाएगा।"

बयान में कहा गया, "इसके अलावा अन्य संपत्ति मुद्रीकरण सौदों के जरिए रिलायंस कैपिटल को चालू वित्त वर्ष में अपने कर्ज के बोझ को कम से कम 12,000 करोड़ रुपये या 70 फीसदी कम करने की उम्मीद है।"

[@ कपिल पर फिर से टूटा मुसीबतों का पहाड़, टॉप 10 की लिस्ट से बाहर ]


[@ पिस्ता के हेल्थ के लिए गजब के करामात ]


[@ सोना जीत सायना बोलीं- मैं आधे घंटे भी नहीं सो पाई, क्योंकि पापा...]