businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नए स्मार्टफोन में 64एमपी कैमरे की रेडमी ने दिखाई झलक

Source : business.khaskhabar.com | July 23, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 redmi teases first 64mp smartphone with camera sample 395019बीजिंग। चीनी स्मार्टफोन निमार्ता शाओमी की सहायक कंपनी रेडमी ने सोमवार को अपने आधिकारिक वीबो अकाउंट पर 64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर की विशेषता वाले पहले हैंडसेट से ली गई एक तस्वीर साझा की।

समाचार पोर्टल गिजमोचाइना के अनुसार, साझा की गई तस्वीर में एक बिल्ली की इमेज है, जिसमें उसके आंख के सेक्शन को जूम किया गया है।

तस्वीर के अलावा कंपनी ने स्मार्टफोन को लेकर कोई और जानकारी साझा नहीं की है।

मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, आने वाला रेडमी नोट 8 या फिर रेडमी के 30 प्रो इस प्रकार के कैमरे को सपोर्ट करता होगा।

इस बीच, ब्रांड जैसे रियलमी और सैमसंग ने कहा है कि वह अपने 64 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन पर काम कर रहे हैं, जिनकी इस साल के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है।

पिछले माह ही रियलमी के सीईओ महादेव सेठ ने ट्विटर पर 64 मेगापिक्सल वाले कैमरे की कुछ तस्वीरें सैंपल के तौर पर शेयर की थी।

खबरों के अनुसार, रियलमी के 64 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन का कैमरा सैमसंग की नई टेक्नोलॉजी वाला हो सकता है।
(आईएएनएस)

[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]


[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]


[@ ये ब्यूटीक्वीन वैक्यूमक्लीनर से शरीर करे साफ...]