businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रियलमी ने कम समय में बेचे नाजो20 सीरीज की 2.31 लाख से अधिक इकाइयां

Source : business.khaskhabar.com | Sep 30, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 realme sells over 231 lakh narzo 20 series units in a jiffy 453885नई दिल्ली। रियलमी ने बुधवार को खुलासा किया कि उसने भारत में अपने नए लॉन्च किए गए स्मार्टफोन नाजरे20 सीरीज की 2.31 लाख से अधिक इकाइयां बेची हैं। इस नई सीरीज को लॉन्च किए जाने के साथ कंपनी का मकसद 50 लाख यूजर्स तक नाजरे की पहुंच कराना है। नाजरे20 की खासियत यह है कि इसमें पावरफूल गेमिंग प्रोसेसर के साथ फास्ट चार्ज और शक्तिशाली बैटरी जैसे फीचर्स हैं।

भारत और यूरोप में रियलमी के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर और रियलमी में उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत माधव सेठ ने अपने एक ट्वीट में कहा, "रियलमी नाजरे 20 प्रो : 50,000 प्लस, रियलमी नाजरे 20 : 1,30,000 प्लस और रियलमी नाजरे 20ए : 51,000 प्लस, युवा खिलाड़ियों के लिए हमारी बेहतरीन पावरफूल सीरीज को जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता स्मार्टफोन ब्रांड हम एकाएक नहीं बने हैं, बल्कि यह सटीक उत्पादों का एक स्वाभाविक नतीजा है।"

सीरीज के तीनों डिवाइस की अपनी अलग-अलग खासियत है। नाजरे20 प्रो को पावरफूल 65 वार्ट चार्जिग टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है, नाजरे 20 गेमिंग हार्डवेयर के साथ मौजूद है, जबकि नाजरे 20 ए किफायती एंट्री लेवल स्मार्टफोन है।

6.5 इंच का नाजरे 20 प्रो मीडियाटेक हेलिया जी95 गेमिंग प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसमें 48एमपी एआई क्वाड कैमरा है। साथ ही इसमें 90 हट्र्ज अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले और 4500एमएच की बैटरी है। यह डिवाइस क्रमश: 6जीबी प्लस 64जीबी और 8जीबी प्लस 128जीबी वेरिएंट में 14,999 रुपये और 16,999 रुपये में उपलब्ध है।

नाजरे20 मीडियाटेक हेलियो जी85 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसमें 6000एमएएच की शक्तिशाली बैटरी दी गई है। साथ ही स्मार्टफोन में 48एमपी का एआई ट्रिपल कैमरा सहित 18वार्ट क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी हैं। इसके 4जीबी प्लस 64जीबी वेरिएंट को 10,499 रुपये, जबकि 4जीबी प्लस 128जीबी वेरिएंट को 11,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है।

नाजरे20ए की बात करें, तो यह स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। फोन में 5000एमएएच की बैटरी है और 12एमपी का एआई ट्रिपल कैमरा भी है। इसके 3जीबी प्लस 32जीबी वेरिएंट को 8,499 रुपये और 4जीबी प्लस 64जीबी वेरिएंट को 9,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसे 30 सितंबर से खरीदा जा सकता है।(आईएएनएस)


[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]


[@ इस मॉडल का बचपन में हुआ यौन शोषण, सौतेले पिता..]


[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]