businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरकॉम के जीसीएक्स ने पैकेटफैब्रिक से की साझेदारी

Source : business.khaskhabar.com | Nov 01, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rcom gcx partners with packetfabric to expand footprint 349176मुंबई। रिलायंस कम्यूनिकेशंस (आरकॉम) द्वारा प्रवर्तित ग्लोबल क्लाउड एक्सचेंज (जीएसएक्स) ने बुधवार को पैकेटफैब्रिक के साथ साझेदारी का ऐलान किया है, जिसके तहत कंपनी न्यूयॉर्क से लंदन तक एफए-1 नार्थ सबमरीन केबल सिस्टम के माध्यम से 100जी ट्रांस-अटलांटिक सेवा मुहैया कराएगी।

जीसीएक्स का एफए-1 नार्थ सबमरीन केबल सिस्टम अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस को जोड़ता है।

जीएसएक्स ने एक बयान में कहा कि इस सौदे से पैकेटफैब्रिक को यूरोप में अपनी विस्तार योजनाओं को लागू करने में मदद मिलेगी।

बयान में कहा गया है, ‘‘पैकेटफैब्रिक के साथ जुडक़र न्यूयॉर्क से लंदन तक एफए-1 नार्थ सबमरीन केबल सिस्टम के माध्यम से 100जी ट्रांस-अटलांटिक सेवा मुहैया कराएगी।’’

बयान के मुताबिक, इस सौदे से जीसीएक्स को अमेरिका में अपनी उपस्थिति और नेटवर्क का विस्तार करने में मदद मिलेगी, जबकि पैकेटफैब्रिक का 18 बाजारों में 150 से ज्यादा पॉइंट ऑफ प्रजेंस (पीओपीज) है।

जीसीएक्स यूरोप और अमेरिका के प्रबंध निदेशक स्टेफानो माज्जेतेल्ली ने कहा, ‘‘यह पारस्परिक लाभकारी साझेदारी जीसीएक्स के पदचिन्हों का उत्तरी अमेरिका में विस्तार करेगी।’’
(आईएएनएस)

[@ ऐसा भोजन करने से होंगे सभी ग्रह अनुकूल, मिलने लगेगी दौलत]


[@ घर में रखे इन पक्षियों के पंख, पैसों की तंगी होगी दूर]


[@ घबराएं नहीं: आसानी से मुंह की दुर्गंध से पाएं छुटकारा]