businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरबीआई वित्तीय स्थिरता के लिए उठाएगा कदम : गवर्नर

Source : business.khaskhabar.com | Jun 18, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi wo not hesitate on steps for financial stability governor 388439नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय बैंक देश में वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने में संकोच नहीं करेगा।

आरबीआई गवर्नर ने भरोसा दिलाया कि संकटग्रस्त एनबीएफसी सेक्टर पर निगरानी बनी रहेगी।

दास मसूरी स्थित लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में ‘इवॉल्विंग रोल ऑफ सेंट्रल बैंक’ विषय पर व्याख्यान दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि आरबीआई की मौद्रिक नीति में वित्तीय स्थिरता को प्रमुख घटक माना जाता है।

गैर-बैंकिंग सेक्टर के संबंध में आरबीआई गवर्नर ने कहा, ‘‘एनबीएफसी के लिए मजबूत तरलता रूपरेखा के मद्देनजर आरबीआई ने हाल ही में दिशा-निर्देशों का एक मसौदा तैयार किया है। हम उनके विनियामक और पर्यवेक्षक रूपरेखा पर भी नए सिरे से गौर कर रहे हैं। हम अधिकतम स्तर पर विनिमयन और पर्यवेक्षण की कोशिश कर रहे हैं, ताकि एनबीएफसी सेक्टर वित्तीय रूप से लचीला और मजबूत बन सके।’’

गौरतलब है कि सितंबर में एक वाणिज्यिक पत्र में आईएलएंडएफएस को चूककर्ता बताए जाने पर गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) में तरलता का संकट प्रकाश में आया।

दास ने कहा कि  महंगाई और विकास के मकसदों के बीच एक नाजुक संतुलन बनाए रखने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि मौद्रिक नीति में मुख्य रूप से महंगाई और विकास पर ध्यान रहता है, लेकिन मुख्य विषय-वस्तु हमेशा वित्तीय स्थिरता रहती है।’’
(आईएएनएस)

[@ खुलासा! जेनिफर बचपन में चुराती थी पैसे और...]


[@ टेलीविजन की इस अभिनेत्री को हुई 2 साल की सजा ]


[@ 5टिप्स:हेल्दी रखे,फ्रेश फील कराये ग्रीन कलर]