businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरबीआई 12500 करोड़ रुपये की टिकाऊं तरलता डालेगी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 06, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi to inject durable liquidity worth rs 12500 cr 372347मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को कहा कि तरलता चिंताओं को दूर करने के लिए मुक्त बाजार संचालन (ओएमओ) के जरिए सात मार्च को 12,500 करोड़ रुपये डालेगी।

आरबीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘मौजूदा तरलता हालात के आकलन के आधार पर और टिकाऊं तरलता की जरूरतें बढऩे के कारण रिजर्व बैंक ने मुक्त बाजार संचालन के तहत 125 अरब रुपये राशि की सरकारी प्रतिभूतियों को मल्टी प्राइज मेथड का इस्तेमाल करते हुए मल्टी सिक्युरिटी ऑक्शन के जरिए सात मार्च, 2019 को खरीदने का निर्णय लिया है।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘सभी प्रतिभूतियों को एकसाथ रखने के लिए 125 अरब रुपये राशि की एक सकल सीमा निर्धारित है।’’

उल्लेखनीय है कि वित्तीय सेक्टर चार महीनों से तरलता संकट से जूझ रहा है, जब इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फायनेंशियल सर्विसिस लिमिटेड (आईएलएंडएफएस) ने अपने भुगतान दायित्यों में दिवालिया बोल दिया। इसके कारण एनबीएफसी सेक्टर को ऋण देने को लेकर ऋणदाता उदासीन हो गए।(आईएएनएस)

[@ ‘लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है’]


[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]


[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]