businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

RBI ने यूको बैंक पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया

Source : business.khaskhabar.com | Feb 06, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi slaps rs 2 crore penalty on uco bank for non compliance 367387कोलकाता। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यूको बैंक पर धोखाधड़ी रोकने तथा जोखिम प्रबंधन से संबंधित दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने को लेकर दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

बैंक ने मंगलवार को एक नियामकीय फाइलिंग में कहा, ‘‘हमें बताया गया है कि आरबीआई ने धोखाधड़ी रोकने तथा जोखिम प्रबंधन से संबंधित दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।’’

गौरतलब है कि शहर के बैंक ने सितंबर 2018 में खत्म हुई तिमाही में 1,136.44 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया था, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में बैंक को 622.56 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। यह घाटा बैंक के फंसे हुए कर्जों की भरपाई के लिए प्रावधान करने से हुआ है।

यूको बैंक फिलहाल आरबीआई के पीसीए(प्राम्प्ट करेक्टिव एक्शन) ढांचे के अंतर्गत है, जिसने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 633.88 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया था।

सरकारी बैंक ने हाल में ही कहा था कि उसके निदेशक मंडल चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों को आठ फरवरी को जारी करने पर विचार कर रहे हैं।
(आईएएनएस)

[@ विदेशी गायिका ने किया शाहरूख के बारे में यह खुलासा]


[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]


[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]