businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

2014 के बाद से सोना विदेश नहीं गया : आरबीआई

Source : business.khaskhabar.com | May 04, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi says no gold shifted out of india in 2014 or after 381479मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि सोने को विदेशों में रखना एक नियमित परंपरा है। इसके साथ ही बैंक ने कहा कि लेकिन 2014 से सोना विदेश नहीं ले जाया गया है।

यह स्पष्टीकरण ऐसे समय में आया है, जब कुछ रपटों में कहा गया था कि आरबीआई ने 2014 में उसके पास मौजूद सोने के एक हिस्से को विदेश पहुंचाया है।

आरबीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘पूरी दुनिया में सुरक्षा के लिहाज से अन्य देशों के केंद्रीय बैंकों, जैसे बैंक ऑफ इंग्लैंड में अपने स्वर्ण भंडार को रखने की केंद्रीय बैंकों की यह एक सामान्य परंपरा है।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘लेकिन 2014 में या उसके बाद भारत से अन्य किसी देश में आरबीआई ने सोना नहीं पहुंचाया है।’’(आईएएनएस)

[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]


[@ IPL में ऐसा करने वाले 5वें गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह, देखें...]


[@ प्यार में बाधक बना पति तो पत्नी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश]