businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आर्थिक गतिविधियां कमजोर होने के स्पष्ट संकेत : आरबीआई गवर्नर

Source : business.khaskhabar.com | Jun 21, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi mpc found clear signs of economy losing traction 389069मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने पिछली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) बैठक में ब्याज दरों में कटौती के लिए तर्क देते हुए कहा था कि इस बात के स्पष्ट संकेत मिल रहे हंै कि आर्थिक गतिविधियां कमजोर हुईं हैं।

इसी महीने 3-6 जून के बीच आयोजित एमपीसी की बैठक में केंद्रीय बैंक ने प्रमुख ब्याज दरों में कटौती करने का फैसला लिया था।

एमपीसी की बैठक के मिनिट्स के अनुसार आरबीआई गवर्नर ने कहा, ‘‘ वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में जीडीपी विकास दर घटकर 5.8 फीसदी होने से इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि आर्थिक गतिविधियां कमजोर हुई हैं।’’

दास ने कहा, ‘‘आर्थिक विकास दर की रफ्तार स्पष्ट रूप से कमजोर हुई है जबकि नीतिगत ब्याज दर में पिछली दो कटौती का हस्तांतरण होने के बावजूद प्रमुख महंगाई दर 2019-20 में चार फीसदी से नीचे रहने का अनुमान है।’’
(आईएएनएस)

[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]


[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]


[@ अण्डा सेहत के लिए कई तरह से लाभकारी]