businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

RBI ने एनबीएफसी को बैंक कर्ज की प्राथमिकता की अवधि बढ़ाई

Source : business.khaskhabar.com | Mar 24, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi extends priority sector tag for bank loans to nbfcs 435195नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वित्त वर्ष 2020-21 में एनबीएफसी को बैंक कर्ज मुहैया करवाने के लिए प्राथमिकता सेक्टर के वर्गीकरण को बढ़ा दिया है ताकि संकटग्रस्त इस सेक्टर को तरलता बनाए रखने में मदद मिलेगी। आरबीआई के दिनांक 13 अगस्त 2019 के एक आदेश के अनुसार, कर्ज के लिए प्राथमिकता सेक्टर का टैग बैंकों द्वारा पंजीकृत एनबीएफसी को 31 मार्च 2020 तक दिया जाएगा। बैंक ने कहा था कि उसके बाद पात्रता की समीक्षा की जाएगी।

इसमें बदलाव को लकर बैंकों के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक व सीईओ को लिखे एक पत्र में आरबीआई ने कहा कि कर्ज के मॉडल के तहत दिया जाने वाला कर्ज प्राथमिकता सेक्टर के तहत कर्ज के पुनर्भुगतान व परिपक्वता की तारीख तक जारी रहेगी। (आईएएनएस)

[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]


[@ अब इसमें हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे राजकुमार राव ]


[@ बाली उम्र से ही काइली को था ये शौक]