businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरबीआई ने वोडाफोन एम-पेसा का सीओए रद्द किया

Source : business.khaskhabar.com | Jan 22, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi cancels vodafone m pesa certificate of authorisation 425793मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को वोडाफोन एम-पेसा को आवंटित अथराइजेशन सर्टिफिकेट (सीओए) को रद्द कर दिया है। कंपनी के स्वेच्छा से प्रमाणपत्र सौंपे जाने के बाद इसे रद्द किया गया है। आरबीआई ने कहा कि सीओए रद्द होने के बाद कंपनी प्रीपेड भुगतान से जुड़े कार्य नहीं कर सकेगी।

हालांकि, केंद्रीय बैंक ने कहा कि ग्राहक या व्यापारी कंपनी पर पीएसओ के रूप में वैध दावा रखते हैं और कंपनी से 30 सितंबर, 2022 तक संपर्क कर सकते है। वे अपने दावों का निपटारा, रद्द करने की तारीख से तीन सालों के भीतर कर सकते हैं।

आरबीआई ने कहा, "भारतीय रिजर्व बैंक ने अथराइजेशन सर्टिफिकेट (सीओए) को वोडाफोन के लिए पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर को रद्द कर दिया है। आरबीआई ने ऐसा पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम्स एक्ट 2007 के तहत मिली शक्तियों के तहत किया है।" (आईएएनएस)

[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]


[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]


[@ गांगुली का 4 देशों के टूर्नामेंट का विचार बकवास : राशिद लतीफ]