businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक में प्रमोटर की हिस्सेदारी घटाने को मंजूरी दी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 20, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi approves reducing promoter stake in kotak mahindra bank 430561नई दिल्ली। कोटक महिंद्रा बैंक ने बुधवार को कहा कि उसे प्रमोटर्स की हिस्सेदारी को कम करने की योजना पर आरबीआई की अंतिम मंजूरी मिल गई है। कोटक महिंद्रा बैंक ने एक फाइलिंग में कहा, "भारतीय रिजर्व बैंक 18 फरवरी, 2020 के अपने पत्र में बैंक के शेयरहोल्डिंग में प्रमोटरों की हिस्सेदारी को कम करने के लिए अंतिम मंजूरी दे चुका है।"

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मंजूरी के बाद बुधवार को शुरूआती कारोबार में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 2 फीसदी से अधिक बढ़कर 1,739.95 रुपये पर पहुंच गए, जो 52 सप्ताह का उच्च स्तर रहा। इसकी योजना के अनुसार प्रमोटर्स का वोटिंग अधिकार बैंक में 31 मार्च 2020 तक 20 फीसदी पर सीमित होंगे और यह अधिकार एक अप्रैल 2020 व उसके बाद 15 फीसदी पर सीमित होंगे। (आईएएनएस)

[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]


[@ संन्यास से लौटे ब्रावो, की वापसी की घोषणा, 3 साल से इंडीज के लिए नहीं खेले]


[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]