businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरबीआई की दर कटौती का कोई खास असर नहीं

Source : business.khaskhabar.com | Jan 20, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rating agency finch says, no visible effect of rate cut by RBIनई दिल्ली। रेटिंग एजेंसी फिच ने मंगलवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अचानक लिए गए नीतिगत दरों में कटौती के निर्णय का अल्पकाल में कोई खास असर नहीं पडने वाला है। दर कटौती का भारतीय बैंकों पर मामूली असर होगा। रेटिंग एजेंसी ने कहा,बैंक इस निर्णय के बाद ब्याज दरें कम कर सकते हैं और सस्ते ऋण से उद्योग जगत को और इस क्षेत्र को थोडी राहत मिलेगी। लेकिन बैंकों की पूंजी गुणवत्ता पर इसका दीर्घकालिक सकारात्मक असर कितना होगा यह अनिश्चित बना हुआ है।

एजेंसी ने अधिक मौद्रिक राहत की संभावनाओं पर कहा है कि इससे ऋण लेना लगातार सस्ता होगा और बैंक की पूंजी गुणवत्ता मजबूत होगी। एजेंसी ने कहा है कि आरबीआई द्वारा दरों में अधिक कटौती घरेलू और बाहरी कारकों पर निर्भर करेगी जिसमें महंगाई की संभावनाएं और उपभोक्ता वस्तुओं और खाद्य कीमतों में वृद्धि जैसे कारक शामिल हैं। एजेंसी ने कहा,यदि सरकार एक मजबूत राजकोषीय समेकन की रणनीति प्रस्तुत करती है और आपूर्ति दबाव घटाने के लिए ढाचागत सुधारों को लगातार लागू करती रहती है, खासतौर से अधोसंरचना के क्षेत्र में, तो भविष्य में भी आरबीआई के निर्णयों पर इसका असर पडेगा। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि आगामी बजट राजकोषीय नीति की दिशा पर एक अधिक स्पष्टता प्रदान करेगा। बजट फरवरी के अंत में पेश होने की संभावना है।