businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टेक्सास से मामला निपटाने को 3.97 करोड डॉलर का भुगतान करेगी रैनबैक्सी

Source : business.khaskhabar.com | Oct 16, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ranbaxy to pay 40 million to settle texas litigationनई दिल्ली। अमेरिका में नियामकीय बाधाओं से जूझ रही रैनबैक्सी लेबोरेटरीज ने कहा कि वह वहां टेक्सास प्रांत के साथ मामले को निपटाने के लिए विभिन्न चरणों में 3.97 करोड डालर (करीब 244 करोड रूपए) का भुगतान करेगा ताकि टेक्सास मेडिकेड प्रोग्राम में भागीदारी से जुडी मुकदमेबाजी खत्म की जा सके। यह भुगतान किस्तों में किया जाएगा। रैनबैक्सी लेबोरेटरीज ने बंबई शेयर बाजार को बताया "कंपनी ने टेक्सास मेडिकेड प्रोग्राम में भागीदारी के जुडे मामले को निपटा लिया है।

 निपटान समझौते के तहत रैनबैक्सी टैक्सासा प्रांत को अगस्त 2015 तक कुल 3.97 करोड डालर का भुगतान करेगी।" कंपनी ने कहा कि यह मामला रैनबैक्सी द्वारा टेक्सास मेडिकेड को अपनी कुछ दवाओं के मूल्य का आंकडा पेश जाने के तरीके से जुडा है। गुडगांव की कंपनी ने कहा "रैनबैक्सी का मानना है कि उसने सभी संबद्ध कानूनों का अनुपालन किया हालांकि कंपनी ने टेक्सास प्रांत के साथ मुकदमे की अनिश्चितता इस मामले का निपटान इसलिए किया कि उसका कारोबार से ध्यान कहीं और न भटके।"