businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 196 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Mar 01, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 rally in stock markets sensex 196 points up 371597मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 196.37 अंकों की तेजी के साथ 36,063.81 पर और निफ्टी 71.00 अंकों की तेजी के साथ 10,863.50 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 151.05 अंकों की तेजी के साथ 36,018.49 पर खुला और 196.37 अंकों या 0.55 फीसदी तेजी के साथ 36,063.81 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,140.67 के ऊपरी स्तर और 35,952.41 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी रही। इंडसइंड बैंक (2.94 फीसदी), यस बैंक (2.68 फीसदी), वीईडीएल (2.24 फीसदी), कोल इंडिया (1.77 फीसदी) और मारुति (1.48 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -भारतीय एयरटेल (3.43 फीसदी), बजाज ऑटो (1.16 फीसदी), एशियन पेंट (0.92 फीसदी), एक्सिस बैंक (0.88 फीसदी) और रिलायंस (0.39 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 184.46 अंकों की तेजी के साथ 14,502.82 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 291.89 अंकों की तेजी के साथ 13,981.73 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 50.15 अंकों की तेजी के साथ 10,842.65 पर खुला और 71.00 अंकों या 0.66 फीसदी तेजी के साथ 10,863.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,877.90 के ऊपरी और 10,823.10 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। आधारभूत सामग्री (1.66 फीसदी), औद्योगिक (1.59 फीसदी), धातुएं (1.57 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.37 फीसदी) और वित्त (1.10 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के सिर्फ एक सेक्टर दूरसंचार (1.34 फीसदी) में गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 2,149 शेयरों में तेजी और 756 में गिरावट रही।
(आईएएनएस)

[@ BCCI ने धवन व स्मृति को किया अर्जुन अवार्ड के लिए नामित]


[@ ‘थोड़ा समय जरूर लगेगा, लेकिन इस खेल को भी पहचान मिलेगी’]


[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]