businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सिग्नल प्रणाली अपग्रेड करने रेलवे, रेलटेल के बीच समझौता

Source : business.khaskhabar.com | Jun 18, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 railways railtel sign mou to upgrade signalling system 388437नई दिल्ली। भारतीय रेल ने अपनी सिग्नल प्रणाली को आधुनिक बनाने के मकसद से सोमवार को आरईएल के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

रेल मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि भारतीय रेल ने चार खंडों में सिग्नल प्रणाली को आधुनिक बनाने के लिए रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी रेलटेल इंटरप्राइजेज लिमिटेड (आरईएल) के साथ एमओयू पर हस्ताक्षण किए हैं।

इसके तहत जहां कहीं भी आवश्यक है, वहां इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (इनडोर) के साथ-साथ मोबाइल टे्रन रेडियो संचरण प्रणाली (एमटीआरसी) आधारित लांग टर्म इवोल्यूशन (एलटीई) के साथ ऑटोमेटिक टे्रन प्रोटेक्शन सिस्टम शामिल है।

रेल मंत्रालय के अनुसार, आधुनिक टे्रन नियंत्रण प्रणाली दक्षिण मध्य रेलवे के रेनिगुंटा-येरागुंटला खंड के 165 किलोमीटर रेलमार्ग, पूर्वी तटीय रेलवे के विजयनगरम-पालासा खंड स्थित 145 किलोमीटर रेलमार्ग, उत्तर मध्य रेलवे के झांसी-बीना खंड स्थित 155 किलोमीटर रेलमार्ग और मध्य रेलवे के नागपुर-बडनेरा खंड स्थित 175 किलोमीटर मार्ग पर लगाई जाएगी।

मंत्रालय ने कहा कि भारतीय रेल के ये कुछ व्यस्ततम रूट हैं।
(आईएएनएस)

[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]


[@ शाहरूख ने खोला अपने रोमांटिक होने का यह सबसे बड़ा राज]


[@ जेनिफर एनिस्टन नहीं रखती इसमें दिलचस्पी]