businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रेलवे ने 2.05 लाख टिकटों की बिक्री से 76 करोड़ रुपये से अधिक कमाए

Source : business.khaskhabar.com | May 18, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 railways earned more than rs 76 crore from the sale of 205 lakh tickets 441110नई दिल्ली। भारतीय रेल ने विशेष राजधानी एक्सप्रेस के 15 जोड़ी ट्रेनों की बुकिंग में सप्ताह के भीतर 2.05 लाख टिकटों की बिक्री कर 76.22 करोड़ रुपये की कमाई की। भारतीय रेल ने 10 मई को घोषणा की थी कि 12 मई से 15 जोड़ी राजधानी ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा, जिसकी बुकिंग 11 मई से शुरू की जाएगी।

अधिकारियों ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर 3.80 लाख यात्रियों के टिकट बुक किए गए हैं।

सोमवार को, 26,830 से अधिक यात्री स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों से यात्रा करेंगे, जबकि रविवार को 30,039 यात्री ने इससे सफर किया था।

रेलवे ने घातक कोरोनवायरस के प्रसार से निपटने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच 25 मार्च से यात्री, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया है।

विशेष राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा, रेलवे एक मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन भी चला रहा है। ताकि फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, छात्रों और पर्यटकों को उनके गंतव्य तक पहुचाया जा सके।

रविवार रात तक 1,300 से अधिक श्रमिक स्पेशल ने देश के विभिन्न हिस्सों में 17 लाख से अधिक लोगों को उनके गृहराज्य पहुंचाया है।

रेलवे पूरे देश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए माल और विशेष पार्सल ट्रेनें भी चला रहा है। (आईएएनएस)

[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]


[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]


[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]