businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पार्सल ट्रेनों से रेलवे को हुई 19.77 करोड़ की कमाई

Source : business.khaskhabar.com | May 07, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 railways earned 1977 crores from parcel trains 440230नई दिल्ली। भारतीय रेल को कुल सामानों की ढुलाई से लॉकडाउन के दौरान 19.77 करोड़ की कमाई हुई। इस दौरान रेलवे ने 54,292 टन समान का लदान किया। इसके लिए 2 हजार से अधिक मालवाहक ट्रेनों को चलाया गया। रेलवे के मुताबिक, 5 मई तक 2,067 ट्रेने चलाई गईं, जिनमें से 1988 ट्रेनों का परिचालन समयबद्ध तरीके से किया गया। जोनल रेल भी मांग के अनुरूप देश के कोने कोने में सामान की उपलब्धता बनाने में लगी रही। जोनल रेल की तरफ से देश के 82 रूटों पर मालवाहक ट्रेनों को चलाया जा रहा है।

रेलवे ने बताया है कि इस सबके अलावा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच रेगुलर कनेक्टिविटी रखी जा रही है। प्रयास किया जा रहा है कि राज्यों की राजधानी और महत्वपूर्ण शहरों के साथ भी कनेक्टिविटी बनाई रखी जाए। उतर पूर्व राज्यों के साथ साथ देश के अन्य भागों में दूध और अन्य आवश्यक समानों की आवाजाही बेहतर ढंग से बनाई रखी जा रही है। (आईएएनएस)

[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]


[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]


[@ अब इसमें हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे राजकुमार राव ]