businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रेलवे की कमाई तो बढी लेकिन यात्री घटे!

Source : business.khaskhabar.com | Nov 12, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 railway income increase but no of  passenger decreaseनई दिल्ली। रेलवे की आय में चालू वित्त वर्ष के पहले सात माह में बारह प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है लेकिन यात्रियों की संख्या में साढे चार करोड से अधिक की गिरावट आई है। आधिकारिक आंकडों के अनुसार रेलवे ने इस वर्ष अप्रैल से अक्टूबर के दौरान लगभग 86595.04 करोड रूपए की आय अर्जित की है जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि की हुई 77273.88 करोड रूपए की आय से 12.06 प्रतिशत अधिक है।

आंकडों के अनुसार इस अवधि में रेलवे ने माल ढोकर 51877.98 करोड रूपए आय अर्जित की है जो पिछले साल की इसी अवधि में कमाई गई राशि से 11.12 प्रतिशत ज्यादा है। रेलवे ने इसी अवधि में यात्री किराए से 24716.97 करोड रूपए की कमाई की जबकि इससे पिछले वर्ष इसी अवधि में इसी मद से 21247.64 करोड रूपए कमाए थे। यह राशि पिछले वर्ष इसी अवधि की कमाई गई रकम से 16.33 प्रतिशत अधिक है, लेकिन इस अवधि में यात्रियों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले वर्ष अप्रैल से अक्टूबर के मध्य 496.50 करोड यात्रियों ने रेल यात्रा की जबकि इस वर्ष इस अवधि में 491.857 करोड यात्री ही रेलवे को मिले। इस तरह इस वर्ष चार करोड 64.3 लाख यात्री कम हो गए जो 0.94 प्रतिशत हैं। सूत्रों के अनुसार अनारक्षित टिकट खरीदने वाले यात्रियों की संख्या में गिरावट आई है। आरक्षित टिकट खरीदने वाले यात्रियों की संख्या दो करोड 39 लाख बढी है। लेकिन अनारक्षित टिकट खरीदने वालों की संख्या में सात करोड 95 लाख की कमी आई है। इसी प्रकार उपनगरीय यात्रियों की संख्या में नौ लाख 28 हजार की वृद्धि हुई है। कोच किराए के जरिए रेलवे ने उपरोक्त अवधि में 2331.36 करोड रूपए कमाए जो इसके पिछले वर्ष की इसी अवधि एवं इसी मद में प्राप्त राजस्व से 6.58 प्रतिशत ज्यादा है।