businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पंजाब, हरियाणा ने 240 लाख टन से अधिक धान खरीदे

Source : business.khaskhabar.com | Dec 04, 2018 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 punjab haryana procure over 240 lakh tonne paddy 354864चंडीगढ़ । पंजाब और हरियाणा ने इस खरीफ सीजन में 240.77 लाख टन से अधिक धान की खरीद की है। खाद्य और आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि पंजाब ने अकेले 170.17 लाख टन से अधिक धान की रविवार शाम तक खरीद की है।

इनमें से 168.93 लाख टन की खरीद सरकारी एजेंसियों द्वारा की गई, जबकि 1,24,379 टन की खरीज निजी मिलों द्वारा की गई।

पंजाब सरकार द्वारा आढ़तियों (कमीशन एजेंट्स) और किसानों को पहले ही 24,050 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

पड़ोसी हरियाणा में इस खरीफ सीजन में 70.60 लाख टन से अधिक धान की खरीद की गई। इनमें से सरकारी एजेंसियों ने 58.04 लाख टन से अधिक और निजी मिलों ने 12.55 लाख टन से अधिक की खरीद की है।

हरियाणा अपने बासमती चावल के उत्पादन के लिए जाना जाता है, जो खासतौर से करनाल जिले में उगाया जाता है।

‘हरित क्रांति’ राज्य पंजाब देश के धान और चावल उत्पादन में करीब 50 फीसदी का अकेले योगदान देता है। पंजाब सरकार ने इस सीजन में 200 लाख टन धान की खरीद का लक्ष्य रखा है। वित्त वर्ष 2017-18 में कुल 179.34 लाख टन धान की खरीद की गई थी।
(आईएएनएस)

[@ इन तस्वीरों को देख हो जाएं लोट-पोट ]


[@ नई-नई नौकरी है तो बचें इन गलतियों से..]


[@ अब गुब्बारे से अंतरिक्ष पर जाइए, कंपनी ने किया ये खास इंतजाम]