businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पंजाब ने रिकॉर्ड 128 लाख टन गेहूं की खरीददारी की

Source : business.khaskhabar.com | Jun 01, 2020 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 punjab achieves record wheat procurement of 128 lakh tonnes 442067चंडीगढ़ । एशिया की सबसे बड़ी गेहूं खरीद प्रक्रिया एक तरह से समापन की ओर है, और ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने किसानों, आढ़तियों, श्रमिकों और सभी सरकारी एजेंसियों को, महामारी के बावजूद रिकॉर्ड 128 लाख टन गेहूं की खरीददारी के लिए रविवार को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि विशेष बंदोबस्त और कोविड-19 के बीच टुकड़े-टुकड़े में गेहूं की आमद के संचालन प्रबंधन के कारण मौजूदा रबी सीजन में डेढ़ माह तक चले विशाल गेहूं खरीददारी अभियान में कोई दिक्कत नहीं आई।

मुख्यमंत्री ने संतोष जाहिर करते हुए कहा कि गेहूं की कटाई, खरीददारी और भंडारण के दौरान धर्य, अनुशासन और स्वास्थ्य सुरक्षा उपायों का अनुपालन खरीददारी से जुड़ा कोई कोविड-19 मामला न आने का हॉलमार्क है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव, विकास, विश्वजीत खन्ना ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कटाई पूर्व की आवश्यकताएं मुहैया कराने लिए कृषि विभाग ने पंजाब में प्रवेश करने वाले सभी कंबाइन ऑपरेटरों की सफलतापूर्वक ट्रैकिंग, स्क्रीनिंग और निगरानी का समन्वयन किया।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव, के.ए.पी. सिन्हा ने कहा कि 35.08 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं बोया गया था, और एजेंसियों ने इस कठिन समय के दौरान 127.62 लाख टन की खरीददारी की है। (आईएएनएस)

[@ जेनिफर बोली, बुरा सपना था हाईस्कूल]


[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]


[@ इस मॉडल का बचपन में हुआ यौन शोषण, सौतेले पिता..]