businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पबजी मोबाइल ने कमाए करीब 10 हजार करोड़ रुपये, डाउनलोड चार्ट में भारत अव्वल

Source : business.khaskhabar.com | July 05, 2020 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 pubg mobile lifetime revenue hits $3bn india tops download chart 445006नई दिल्ली। दुनिया भर में मशहूर एक्शन गेम पबजी मोबाइल ने इस साल की पहली छमाही में दुनिया भर से लगभग 9,731 करोड़ रुपये कमाए हैं यानी कि कुल मिलाकर देखें तो कंपनी को अब तक 22,457 रुपये का मुनाफा हासिल हुआ है। 17.5 करोड़ इंस्टॉल के साथ भारत में इसे सर्वाधिक डाउनलोड किया गया है। मार्च में लॉकडाउन लागू किए जाने के चलते लोग अपने घरों में रहे और इस दौरान पबजी ने करीब 2,021 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। सेंसर टावर के आंकड़ों में इसका खुलासा हुआ है।

पबजी को भारत में बैन नहीं किया गया है क्योंकि यह पूरी तरह से चीनी ऐप नहीं है। इसे दक्षिण कोरिया की वीडियो गेम कंपनी ब्लूहोल की सब्सिडियरी कंपनी ने तैयार किया है।

पबजी के लोकप्रिय होने के बाद चीनी गेम कंपनी टेसेंट ने चीन में इसे पेश करने के लिए ब्लूहोल के साथ मिलकर साझेदारी की और इसके कुछ हिस्से भी खरीद लिए गए। भारत में यह गेम टेसेंट द्वारा वितरित है। गेम को भारत में इसलिए बैन नहीं किया गया क्योंकि इसकी ओनरशिप मिक्स है और यह पूरी तरह से चीनी नहीं है। (आईएएनएस)


[@ क्या आपने देखा देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का लेडी गागा लुक]


[@ सलमान के साथ पर्दे पर नजर आएंगे धर्मेश और राघव ]


[@ जेनिफर एनिस्टन नहीं रखती इसमें दिलचस्पी]