businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पीएसयू बैकों ने वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में 98,000 करोड़ रुपये वसूले

Source : business.khaskhabar.com | Feb 28, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 psu banks recover rs 98000 cr in first 3 quarters of fy19 371391नई दिल्ली। बैंकिंग सचिव राजीव कुमार ने गुरुवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) ने वर्तमान वित्तीय वर्ष की पहली तीन तिमाही में 98,000 करोड़ रुपये की कर्ज वसूली की है।

उन्होंने बैंकों की सुधार यात्रा पर एक कार्यक्रम में कहा कि बीते साल के एसेट क्वालिटी रिव्यू (एक्यूआर) के बाद बैंकों के फंसे कर्ज के लिए प्रोविजन कवरेज रेशो (पीसीआर) 46 प्रतिशत से बढक़र 70 प्रतिशत हो गया है।

कुमार ने कहा कि पीएसयू बैंकों ने 2015 से 2.87 लाख करोड़ रुपये वसूल किए हैं।
(आईएएनएस)

[@ याददाश्त करनी है मजबूत तो रात को लें भरपूर नींद]


[@ धन नहीं, वक्त की अहमियत देती है खुशी]


[@ सलमान शाहरूख से अपनी तुलना पर क्या बोले आमिर खान]