businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डीएलएफ के शेयर में गिरावट, प्रवर्तकों को 5,500 करोड रूपए का नुकसान

Source : business.khaskhabar.com | Oct 15, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 promoters take biggest hit of rs 5500 crore in dlf share plungeमुंबई। जमीन जायदाद के विकास से जुडी डीएलएफ को शेयर बाजार में लगे जोरदार झटके से उसके प्रवर्तकों को 5,578 करोड रूपए और विदेशी निवेशकों को 1,500 करोड रूपए का झटका लगा है। संयोगवश विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सितंबर को समाप्त तिमाही में डीएलएफ में अपनी हिस्सेदारी मामूली रूप से कम कर 19.75 प्रतिशत कर ली थी। अप्रैल-जून तिमाही के अंत में यह 19.88 प्रतिशत तक थी। विदेशी निवेशक मार्च तिमाही से डीएलएफ के शेयर बेच रहे हंै। उस समय इनकी कंपनी में हिस्सेदारी 19.90 प्रतिशत थी।

 डीएलएफ के शेयर में मंगलवार को 28 प्रतिशत से अधिक की गिरावट से उसके प्रवर्तकों के शेयरहोल्डिंग मूल्य में 5,578 करोड रूपए की कमी आई। प्रवर्तकों की कंपनी में हिस्सेदारी 74.91 प्रतिशत है। शेयर भाव में कमी से कंपनी के बाजार पूंजीकरण (शेयरों के कुल बाजार मूल्य) में 7,438.67 करोड रूपए की कमी आई। कंपनी का बाजार मूल्यांकन मंगलवार को कारोबार के अंत में 18,701.33 करोड रूपए था।

कंपनी में 334 विदेशी संस्थागत निवेशक हैं जिनके पास रीयल्टी कंपनी के 35 करोड से अधिक शेयर हैं। वहीं एक लाख रूपए तक निवेश कर रखे छोटे निवेशकों की संख्या 4,34,326 है। छोटे निवेशकों को 200 करोड रूपए से अधिक का नुकसान हुआ। वहीं एक लाख रूपए से अधिक निवेश कर रखे 69 धनाढ्य निवेशकों को 48 करोड रूपए का नुकसान हुआ।