businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों का उत्पादन सितंबर में 5 फीसदी घटा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 01, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 production of key industrial areas declined by 5 percent in september 411552नई दिल्ली। भारत के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों के उत्पादन में बीते महीने सितंबर में पांच फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। आठ प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों के उत्पादन के सूचकांक के अनुसार, सितंबर में औद्योगिक उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई जबकि अगस्त में मामूली 0.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी।

सालाना आधार पर देखें तो पिछले साल सितंबर में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि की दर 4.3 फीसदी थी।

आठ प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, स्टील, सीमेंट और बिजली शामिल हैं।

आठ प्रमुख उद्योगों के सूचकांक के अनुसार, उर्वरक को छोड़कर बाकी सभी सात उद्योगों के उत्पादन में सितंबर के दौरान गिरावट दर्ज की गई।

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में शामिल मदों के भार में 40.27 फीसदी योगदान प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों का होता है।  (आईएएनएस)

[@ जानें कलौंजी के औषधीय गुणों के बारें में]


[@ तेल बेचकर जीवनयापन करने को मजबूर हो गई थी मुग्धा गोडसे]


[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]