businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयर इंडिया विनिवेश के दूसरे चरण की प्रक्रिया 5 जनवरी को

Source : business.khaskhabar.com | Dec 30, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 process of second phase of air india disinvestment on 5 january 463662नई दिल्ली। एयर इंडिया के विनिवेश का दूसरा चरण 5 जनवरी, 2021 को शुरू होगा, जब बोली लगाने वालों के नामों की घोषणा की जाएगी। प्रक्रिया को दो चरणों में विभाजित किया गया है। पहले चरण में, बोली लगाने वालों की ओर से एक्सप्रेशन ऑफ इंटेरेस्ट (ईओआई) प्रस्तुत की गई हैं। अब पात्रता मानदंड और प्रारंभिक सूचना के आधार पर अन्य शर्तों के साथ इनका चयन किया जाएगा।

मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि द्वितीय चरण में, चुने गए इच्छुक बोली लगाने वालों को प्रस्ताव (आरएफपी) भेजने के लिए अनुरोध किया जाएगा और उसके बाद पारदर्शी प्रक्रिया शुरू होगी।

कोविड-19 से पैदा हुए मौजूदा स्थिति के मद्देनजर, ईओआई जमा करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर, 2020 तक बढ़ा दी गई थी।

योग्य इच्छुक बोली लगाने वालों को सूचना देने की तिथि 5 जनवरी, 2021 है।

सरकार ने कहा है कि कोविड के बाद की स्थिति और विमानन क्षेत्र पर गंभीर प्रभाव के मद्देनजर, सरकार ने विनिवेश से संबंधित विभिन्न विकल्पों पर विचार किया है, जिसमें प्रीलिमिनरी इनफॉरमेशन मेमोरेंडम (पीआईएम) में बोली के मापदंडों और विनिवेश से संबंधित अंतर-मंत्रालय समूह और कोर ग्रुप ऑफ सेक्रेटरी की बैठकें शामिल हैं। इसके अलावा विनिवेश प्रक्रिया की समीक्षा के लिए नियमित रूप से बैठकें आयोजित की गईं।

इच्छुक बोली लगाने वलों को एयर इंडिया के एंटरप्राइज वैल्यू पर अपनी रुचि बताने के लिए कहा गया है।

27 जनवरी, 2020 को जारी किए गए पीआईएम में एयर इंडिया लिमिटेड की इक्विटी शेयर पूंजी की 100 प्रतिशत बिक्री, एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड में एआईएल की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री की पेशकश की गई थी। (आईएएनएस)

[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]


[@ ये ब्यूटीक्वीन वैक्यूमक्लीनर से शरीर करे साफ...]


[@ क्या होता है पितृदोष व मातृदोष]