businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टमाटर और लाल! ढाई गुना बढे दाम

Source : business.khaskhabar.com | Nov 16, 2015 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 prices of tomato go upनई दिल्ली। दिल्ली में प्याज, दाल और सरसों के तेल के बाद अब टमाटर के दाम आसमान पर पहुंच गए। दिल्ली में खुदरा में एक किलो टमाटर 60-70 रूपये किलो में बिक रहा है। केंद्र सरकार के आंकडों की भी मानें तो पिछले एक साल में टमाटर 150 फीसदी महंगा हो चुका है।

केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामले मंत्रालय के आंक़डों के मुताबिक दिल्ली में जो टमाटर नवंबर 2014 में 24 रूपये किलो बिका,वह एक महीने पहले यानी अक्टूबर 2015 में 42 रूपये किलो और अब नवंबर 2015 में 61 रूपये किलो बिक रहा है।

टमाटर कारोबारी कहते हैं कि अक्टूबर में हुई बरसात से टमाटर की फसल को काफी नुकसान हुआ, इसके बाद टमाटर की फसल में बीमारी लग गई। हाल में दीवाली के चलते बॉर्डर पर गाडियां काफी वक्त खडे रहने से टमाटर की सप्लाई प्रभावित हुई और दाम बढ गए।