businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हुंडई और शेव्रोले की कारें भी हुई महंगी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 06, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 prices of  hundai, chevrolet cars hikedनई दिल्ली। उत्पाद शुल्क में दी गई छूट की अवधि नहीं बढाए जाने के मद्देनजर अब कार बनाने वाली कंपनियों ने इसके भार को उपभोक्ताओं पर डालना शुरू कर दिया है और सोमवार को होंडा कार्स के बाद मंगलवार को हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी कारों की कीमतों में 1.27 लाख रूपए तक और जनरल मोटर्स ने 61 हजार रूपए तक की बढोतरी कर दी। मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के अगले कुछ दिनों में इस संबंध में निर्णय लेने की उम्मीद है। दिसंबर में उसने जनवरी से कारों की कीमतों में दो प्रतिशत की बढोतरी का ऎलान किया था।

हुंडई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने यहां बताया कि सभी कारों की कीमतें बढाई गई हैं और यह 1 जनवरी 2015 से ही प्रभावी हो गई है। उन्होंने बताया कि छोटी कार ईओन से लेकर सेंटा फी तक की कीमतों में 15 हजार रूपए से 1.27 लाख रूपए तक की वृद्धि की गई है। कंपनी ईओन, सेंट्रो, आई10, ग्रांड आई10, आई20, एक्ससेंट, वेरना, इलान्ट्रा, सोनाटा और सेंटा फी का विपणन करती है। जनरल मोटर्स इंडिया ने अपनी कारों की कीमतो में 15 हजार रूपए से लेकर 61 हजार रूपए तक की वृद्धि की है। कंपनी के उपाध्यक्ष पी बालेन्द्रन ने कहा कि उत्पाद शुल्क में बढोतरी के साथ ही लागत भी बढ़ी है जिसके मद्देनजर कीमतें बढाई गई हैं। कंपनी ने अपनी छोटी कार शेव्रोले स्पार्क और हैचबैक कार शेव्रोले बीट की कीमतों में 15739 रूपए से 18300 रूपए तक की बढोतरी की है। अब दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 3.60 लाख से 4.18 लाख रूपए तक हो गई है।